मिशन लाइफ कार्यक्रम के अंतर्गत टीकाकरण आयोजित
लालगंज,रायबरेली
नेहरू युवा केंद्र रायबरेली युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी गोपेश पांडे एवं जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे संजय कुमार के मार्गदर्शन में मिशन लाइफ कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 7/6/2023 को लालगंज ब्लाक के ग्राम सभा आलमपुर आंगनबाड़ी केंद्र में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अमृता वर्मा और काशी नरेश के सहयोग से टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
टीकाकरण के साथ-साथ वृक्षारोपण स्वच्छता की गई।
गीता देवी A.N.M ने इस कार्यक्रम में टीका ना लगवाने से बच्चे किन किन बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं इस बात की जानकारी लोगों को प्रदान की साथ ही साथ वृक्षारोपण पढ़ने के लिए लोगों को प्रेरित किया कहां की वृक्षारोपण करने से जो हमारे देश में तरह-तरह की बीमारियां हो रही हैं
उससे बचा जा सकता है और जल की समस्या कम हो सकती है इस कार्यक्रम में उमा देवी (आशा) सीमा कनक लता आंगनबाड़ी सहायिका अंजू, प्रांजुल,कोमल,शिव,दीपांजलि,ज्योति,श्रीवास्तव,शुभम,अनीता आदि लोग मौजूद थे
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





