ऊर्जा संगम 2025 का समापन समारोहआयोजित हुआ
बहादुरपुर,जायस
राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (RGIPT) में आयोजित ऊर्जा संगम 2025 के अंतर्गत वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव कलतरंग ’25 का समापन समारोह बड़े उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। सात दिवसीय ऊर्जा संगम 2025 के अन्तर्गत तीन दिवसीय कलतरंग ’25 के दौरान RGIPT परिसर कला, साहित्य, संगीत, नृत्य और रचनात्मकता के अद्भुत संगम से सराबोर रहा।
समारोह का शुभारंभ संस्थान के माननीय निदेशक प्रो. हरीश हिरानी और अन्य सम्मानित अतिथियों के पुष्प–गुच्छ देकर स्वागत के साथ हुआ। समापन समारोह की शोभा निदेशक प्रो. हरीश हिरानी, अधिष्ठाता (छात्र मामले) डॉ. देवाशीष पांडा, कलतरंग संयोजक डॉ. अमित सक्सेना तथा आयोजन समिति के सभी संयोजकों की गरिमामयी उपस्थिति से और बढ़ गई। बड़ी संख्या में संकाय सदस्य, छात्र–छात्राएँ और संस्थान के कर्मचारीगण ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में सहभागिता की।
इस अवसर पर निदेशक प्रो. हरीश हिरानी ने कलतरंग की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही मंचासीन अधिष्ठाता डॉ. देवाशीष पांडा, संयोजक डॉ. अमित सक्सेना तथा अन्य उपस्थित संकाय सदस्यों द्वारा विजेताओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गए, जिससे छात्रों की प्रतिभा, परिश्रम और समर्पण को विशेष मान्यता मिली।
अधिष्ठाता (छात्र मामले) डॉ. देवाशीष पांडा ने इस ऐतिहासिक अवसर पर कोर टीम से जुड़े सभी छात्रों के अथक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने आयोजन की सफलता पर सभी को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। फेस्ट कोऑर्डिनेटर श्री वैभव मिश्रा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख सहयोगी संगठन —SBI, HDFC, PNB, ICICI, सनी टोयोटा, MSTC, कनारा बैंक, SAIL, UPNEDA—तथा अन्य सहयोगी प्रतिष्ठानों का आभार व्यक्त किया।
समापन समारोह के अंतिम चरण में एक रंगारंग बॉलीवुड नाइट का आयोजन किया गया, जिसमें सुप्रसिद्ध गायिका सुश्री श्रेया जैन ने मनमोहक प्रस्तुति दी और पूरे परिसर को ऊर्जा, जोश और उल्लास से भर दिया।
इस प्रकार, सात दिवसीय उर्जासंगम 2025 ने, जिसमें क्रीड़ा उत्सव “एनर्जिया”, विज्ञान एवं तकनीकी उत्सव “उर्जोत्सव”, सामाजिक कार्य उत्सव “सौहार्द” एवं सांस्कृतिक महोत्सव “कलतरंग” सम्मिलित थे, RGIPT परिसर पर एक अनूठी छाप छोड़ी। ऊर्जा संगम 2025 ने न केवल संस्थान को नई ऊँचाइयाँ प्रदान कीं, बल्कि इसकी समृद्ध सांस्कृतिक पहचान को भी और सशक्त बनाया। पूरे उर्जा संगम 2025 कार्यक्रम के मध्य महिला सशक्तिकरण का परिचय देते हुये मुख्य अतिथियों के तौर पर अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सुश्री स्वाती सिंह, अमेठी जिले की पुलिस अधीक्षक सुश्री अपर्णा रजत कौशिक (आईपीएस) एवं अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फिल्म संपादक डॉ. अनुराधा सिंह की उपस्थिति रही इनके अतिरिक्त अन्तर्राष्ट्रीय मुक्केबाज कोच डॉ. राजीव गोदारा, आईआईटी के प्रो. सौमित्र सनाढ्य, सीएसआईआर के पूर्व उपनिदेशक डॉ. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, विश्वविख्यात इन्टरप्रोन्योर चंदन झा ने भी मुख्य अतिथि के रूप में अपने ज्ञान से छात्र-छात्राओं को विकास करने के लिए प्रेरित किया। यह उत्सव संकाय, छात्रों, कर्मचारियों और दर्शकों—सभी के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





