मेरा भारत विकसित भारत ,@2047 विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित
मुंशीगंज,अमेठी 16 जनवरी 24
नेहरू युवा केन्द्र अमेठी की उपनिदेशक डॉ आराधना राज के निर्देशन में बाबा नर पति शिक्षण संस्थान इण्टर मीडिएट कॉलेज मुंशीगंज के सभागार में मेरा भारत -विकसित भारत@ 2047 विषय पर आधारित निबंध प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
इस प्रतियोगिता में कुल 15 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।इस निबंध प्रतियोगिता में सुभाषिनी प्रथम, सुमन यादव द्वितीय , सुमित कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया । निर्णायक मंडल में श्री महेंद्र नाथ शुक्ल, श्री लवकुश ध्रुव राज यादवकी भूमिका विशेष उल्लेखनीय रही।
इस प्रतियोगिता के शुभारंभ पर नेहरू युवा केन्द्र के सी बी ओ एवं माई भारत के ब्रांड एम्बेसडर इंजी लालमणि कश्यप संस्थापक सोसाइटी फॉर एनिमल हेल्थ एग्रीकल्चर साइंस एण्ड ह्यूमैनिटी, प्रधानाचार्य श्री रजनीश झा , राम पाल, कृष्ण कुमार प्रजापति, अभय प्रताप सिंह,मीनाक्षी झा , रेखा जायसवाल, उमा शंकर श्रीवास्तव की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही।
लालमणि कश्यप ने प्रबंधक जयनाथ झा का आभार व्यक्त किया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट