एकतरफा मुकाबले में शिव विद्या रामसापुर की टीम रही विजेता
नसीराबाद रायबरेली:-छतोह ब्लॉक के बभनपुर में चल रहे अंतर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गए मैच में शिव विद्या मंदिर,रमसापुर ने कान्हा ट्रेडर्स,इन्हौना को 34 रनों से पराजित कर दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शिव विद्या मंदिर की टीम ने निर्धारित15 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए। पंकज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50रनों की अविजित पारी खेली। इन्हौना के लिए अमित ने 2 विकेट लिए,115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इन्हौना की पूरी टीम 15वें ओवर में 80 रनों पर सिमट गई।वरुण ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। शिव विद्या मंदिर के लिए विक्रम,शिवम और आसिफ ने 2-2विकेट लिए।
शिव विद्या मंदिर की तरफ से नाबाद 50 रनों की पारी खेलने वाले पंकज को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस जीत के साथ ही शिव विद्या मंदिर की टीम ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
मैच के दौरान मुख्यरूप से आयोजक भूपेंद्र सिंह, स्कोरर अनुराग द्विवेदी,
कॉमिनट्रेटर यूनुस खान,राम तीरथ यादव के अतिरिक्त जटाशंकर द्विवेदी,मोहित मिश्रा,शिवेंद्र सिंह,शिवकुमार यादव,अशोक द्विवेदी, इंसाफ,नरेंद्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे/
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





