आंगनवाड़ी ,कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन ने मनाया नववर्ष कार्यक्रम
सदर,रायबरेली
आंगनवाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन की कार्यकत्रियों ने विगत दिवस नववर्ष के अवसर पर स्थानीय होटल में नववर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आंगनवाड़ी प्रतापगढ़ संगठन की जिला अध्यक्ष बबिता सिंह व विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका सिंह जगतपुर रहीं, इस अवसर पर जिला अध्यक्ष लीना पांडेय ने मुख्य अतिथि व संरक्षक विक्रम सिंह ने विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया जिला महामंत्री बीना सिंह ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं ।
कार्यक्रम में सभी आंगनवाड़ी बहनों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
जिला कोषाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए संगठित रहने के लिए कहा जिला संगठन मंत्री स्नेहा सिंह संगीत प्रस्तुत कर सभी का मनोरंजन किया ।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित किरण गुप्ता ने बच्चो के लिए खेल खेल में ज्ञान प्रश्नोत्तरी आयोजित की व सभी को टॉफी चॉकलेट से पुरस्कृत किया।
मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी व महिला शक्ति को स्वयं को पहचानने के लिए कहा, इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा समस्त पदाधिकारियों को जिनमें जिला उपाध्यक्ष बीना श्रीवास्तव जिला कार्यवाहक उपाध्यक्ष संगीता सिंह, जिला कार्यवाहक संगठन मंत्री ममता श्रीवास्तव,जिला मीडिया प्रभारी अनीता सिंह, संगीता मौर्या ब्लाक अध्यक्ष अमावां,मंजू पांडेय ब्लाक अध्यक्ष सलोन, पुष्पा देवी ब्लाक अध्यक्ष जगतपुर,किरन गौड ब्लाक अध्यक्ष हरचंदपुर, विद्या देवी ब्लाक अध्यक्ष रोहनियां को उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया।
कार्यक्रम के अंत में संरक्षक विक्रम सिंह व अध्यक्ष लीना पांडे ने समस्त अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट