पूजित अक्षत वितरण कलश शोभा यात्रा का आयोजन
नसीराबाद
आज दिनांक 5जनवरी 2024 को नगर पंचायत नसीराबाद में पूजित अक्षत वितरण कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें करीब दो हजार महिला और पुरुषों ने प्रतिभाग किया।
यात्रा नगर में शिव मंदिर से प्रारंभ हुई जो मऊ तिराहा से नाका से गुड़ खेत से कायस्थाना से डेला महारानी से प्राइमरी स्कूल से डाकघर से जानी गड़ही से हाता से अकेलवा रोड से सलोन जायस रोड से शिव मंदिर पर समाप्त हुई।
रथ पर मर्यादा पुरुषोत्तम राम लक्ष्मण, सीता हनुमान की झांकी निकली गयी।यात्रा के आगे आगे डीजे पर महिला पुरुष थिरक रहे थे।यात्रा में पम्पलेट,चित्र, अक्षत का वितरण किया गया।
और सबसे निवेदन किया गया कि 22 जनवरी 2024 को सभी लोग मंदिर में एकत्र होकर पूजा पाठ करें और सायकल मंदिर सहित घरों पर दीपावली की तरह दीप जलाएं।

इस अवसर पर विभाग प्रचारक राहुल जी,जिला प्रचारक आर यस यस अमरजीत जी, अक्षय शास्त्री,ईशान श्रीवास्तव, यशु,यश श्रीवास्तव,मंसा राम मौर्य,मोलू कोटेदार,पप्पू रावत,आनंद आर्या, दीपक मौर्य,ऋषभ,आदि रावत,स्वानन्द आर्या, विवेक प्रताप सिंह,पिंटू चौरसिया,मुन्ना आचार्य जी,राजू मौर्य, संजय आर्या,राजेश अग्रहरी,राज कुमार मौर्य,राम प्रसाद,मोहित अग्रहरी,सेजल अग्रहरी,प्रदीप,प्रिंस,हिमांशु,सीलू जायसवाल,मोनू अग्रहरी,रामबहादुर कुर्मी सहित नगरवासी उपस्थित रहे।पूरी यात्रा में प्रभारी निरीक्षक राम लखन पटेल अपने पूरे थाने की फोर्स के साथ मुस्तैद रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





