वांछित अपराधी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
नसीराबाद,रायबरेली
पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे।
गिरफ्तारी हेतु अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सलोन के निकट पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नसीराबाद रामलखन पटेल के नेतृत्व में व0उ0नि0 त्रियुगी नारायण तिवारी मय हमराह का0 असद के द्वारा एक नफर वाँछित अपराधी महिपाल पुत्र गुरु नि0 सराय मजरे विरनावा थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली उम्र करीब 50 वर्ष को सम्बन्धित मु0अ0सं0 361/23 धारा 307/506 भा०दं 0वि0 थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली को मुखबिरखास की सूचना पर पारी बाजार से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। जिसका चालान किया गया है।
गिरफ्तार करने वाले अधि०/कर्म0गणकानाम-
1. व0उ0नि0 त्रियुगी नारायण तिवारी
2. का0 असद
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट