क्षेत्राधिकारी महराजगंज द्वारा छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया-
सड़क सुरक्षा माह के दृष्टिगत नियमों के प्रति जागरूकता हेतु आज दिनांक 25 नवम्बर 2023 को पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी महराजगंज द्वारा महावीर स्टडी एजुकेशन स्टेट कॉलेज महराजगंज रायबरेली में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु सभी को यातायात नियमों के पालन जैसे-यातायात सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए बताया गया कि मोटर साइकिल चलाते समय हेलमेट/चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य धारण करें।
,वाहनों को कभी भी तेज गति में न चलायें, नशे की हालत में वाहन न चलायें, हमेशा अपने बायें चलें, उतावलेपन से वाहन न चलायें, चौराहा पार करते समय पहले दाहिने व बांयें देखकर ही आगे बढ़ें, स्टंट बाइकिंग न करें, प्रेशर हार्न, मोडीफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करें एवं जेब्रा लाइन एवं यातायात नियमों की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया ।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट