विधायक सलोन द्वारानगर पंचायत नसीराबाद में कराये गये कार्यों का लोकार्पण किया गया
नसीराबाद-
आज दिनाँक 24 नवम्बर 2023 को नगर पंचायत नसीराबाद के चेयरमैन मो0 अली उर्फ फाकिर द्वारा कराये गये कार्यो का लोकापर्ण सलोन विधायक अशोककुमार कोरी द्वारा किया गया
जिसमें वार्ड 3 पुरानी कोठी,वार्ड 4सोनी नगर में दस लाख सतत्तर हजार की लागत से समरसेबल आर ओ फ्रीजर मय सोलर ऊर्जा, वार्ड 1 लाला बाजार में सोलह लाख तिरासी हजार की लागत से पाइप लाइन का विस्तार कार्य, वार्ड 5 कायस्थाना में ग्यारह लाख इक्कानने हजार की लागत से रबर गोल्ड इन्टरलाकिंग कार्य, वार्ड 13 अहमदनगर में तीन लाख पचपन हजार की लागत इन्टरलाकिंगकार्य,वार्ड 5 कायस्थाना में ग्यारह लाख छ हजार की लागत से इन्टरलाकिंग कार्य, कुल चौसठ लाख नवासी हजार के कार्य का लोकापर्ण किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख सैय्यद अहमद और चेयरमैन मो अली(फाकिर) द्वारा माल्यापर्ण कर अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर विधायक सलोन को सम्मानित किया।
कार्यक्रम कार संचालन नामित सभासद उमा शंकर चौरसिया द्वारा किया गया। कार्यकम में नगर पंचायत के नामित / निर्वाचित सभासद,नगर के प्रतिष्टित महानुभाव गण, यो नासिर समाज सेवी, राम प्रसाद वैश्य, जगसादसाहू,मो0आदिल सहित लगभग पांच सौ लोग उपस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट