नगर पंचायत द्वारा दुर्गा पान्डाल श्रीराम लीला मंचन हेतु प्रभारी नियुक्त किये
नसीराबाद-रामबरेली
नगरपंचायत नसीराबाद में सात जगह दुर्गा पान्डाल लगा हुआ है तथा श्री रामलीला का मंचन हो रहा है।

सभी जगह साफ सफाई, बिजली पानी आदि की निगरानी हेतु चेयरमैन मो.फाकिर व अधिशाषी अधिकारी राकेश कुपर सरोज द्वारा दुर्गा पंडालों के लिए क्रमश: मो. राशिद, मो. आरिफ मो0नदीम तथा श्री राम लीला मंचन के लिए मो0 जावेद को प्रभारी नियुक्त किया है।
ये सभी प्रभारी प्रतिदिन निगरानी कर के रिपोर्ट नगर पंचायत को उपलब्ध करायेगें।
इस मौके पर मो. नासिर समाजसेवी, मो0 सुहेल, सन्तराम गौतम, मुनी गौड़,बीरेन्द्र सिंह, सन्तराम,संजू सिन्हा, प्रदीप अग्रहरी, हिमांश, प्रिंस अग्रहरी, राजेश अग्रहरी जग प्रसाद साहू, राम प्रसादवैश्य आदि मौजूद रहे।
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





