नगर पंचायत नसीराबाद से निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद अली ने भाजपा को हराकर जमाया कब्जा
छतोह नसीराबाद
नगर पंचायत नसीराबाद में अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद अली ने 3172 वोट पाकर 521 वोटो से चुनाव जीत गए। प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी अनीशा बानो को 2651 वोट मिले है ।
सपा प्रत्याशी मो.हारून 43 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक राय को 639 वोट मिले, वही नसीराबाद के मौर्य नगर से कांग्रेस के नगराध्यक्ष अरविन्द मौर्य ने सभासद का चुनाव लगातार दूसरी बार जीत हासिल की, इस जीत पर मोहम्मद अली ने नसीराबाद के सभी जनता का शुक्रिया अदा की साथ ही उनके पिता पूर्व ब्लॉक प्रमुख सैय्यद अहमद ने कहा ये जीत जनता की जीत है साथ ही सभी को धन्यवाद दिया
इस खुशी के अवसर पर सहकारी संघ के अध्यक्ष राम प्रसाद वैश्य,हिमांशु वैश्य,प्रदीप वैश्य, अशोक मौर्य,अशोक वैश्य,राम चन्द्र वैश्य,संजय वैश्य,राजेश वैश्य,हमजा मिस्त्री,मोहम्मद नासिर,चुनांन,चाँद अंसारी,अजीत,रामकुमार, आदि ने माला पहना कर खुशी जाहिर की।।
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट