सपा संस्थापक स्व. मुलायम सिंह यादव की मनाई गई प्रथम पुण्यतिथि
डीह, रायबरेली । मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी संस्थापक स्व. मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गयी।
ब्लॉक क्षेत्र के पूरे बरजोर मजरे बेतौरा में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी डीह प्रथम संजय यादव (संजू) द्वारा श्रद्धांजली सभा आयोजित की गयी। सपा संस्थापक स्व.मुलायम सिंह यादव ने पिछले वर्ष 10अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली थी। मंगलवार को संजय यादव द्वारा उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर श्रध्दांजलि सभा रखी गयी।पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी डीह प्रथम संजय यादव ( संजू) ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व.मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की ।
सभा में भारी संख्या में सपा समर्थक उपस्थित हुए और सभी ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को श्रध्दांजलि अर्पित की। इस मौके पर सपा समर्थकों ने अपने नेता को स्मरण किया । अपने नेताजी को स्मरण करते हुए सभी की आखें नम हो गयी ।
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट