नेहरू युवा केंद्र रायबरेली द्वारा महात्मा गांधी के सद्मार्ग के अनुपालन में माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम
नेहरू युवा केंद्र रायबरेली द्वारा महात्मा गांधी के सद्मार्ग केअनुपालन में माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत सेवा दिवस का आयोजन मां गंगा के तट वीआईपी घाट डलमऊ पहुंचकर राष्ट्रीय युवा सेविका रोशनी अग्रहरि की नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गंगा घाट डलमऊ मे ITBP व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्यों के साथ पारस्परिक समन्वय घाट पर निष्प्रयोज्य पोलीथीन कपड़ों इत्यादि को एकत्र कर एक निश्चित स्थान पर निस्तारित किया गया।
तदुपरांत मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत उपस्थित जान समुदाय से पवित्र गंगा घाट की मिट्टी एकत्र कर मिट्टी के महत्व को बताया गया।
ऐसे कुशल आयोजन हेतु पूर्णिमा अग्रहरि प्रीतम, प्रशांत, अंबुज आदि लोग उपस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





