जुमे की नेवाज को लेकर सतर्क था सलोन क्षेत्र का प्रशासन
नसीराबाद, रायबरेली! कानपुर शहर में कुछ दिन पूर्व हुए बवाल के बाद से प्रशासन पूरी तरह सतर्क है! चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नज़र है और प्रशासनिक अधिकारी निरंतर समीक्षा करके आवश्यक कदम उठा रहे हैं!
इसी क्रम में सलोन के उप जिलाधिकारी आसाराम वर्मा और पुलिस क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह भी लगातार थानों में शांति समिति की बैठकें आयोजित करके संभ्रांत व्यक्तियों के सहयोग से शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं! तहसील का राजस्व और पुलिस प्रशासन संवेदनशील संस्थानों का भ्रमण करके आवश्यकतानुसार उचित कदम उठा रहा है!
आज दोनों वरिष्ठ अधिकारी नसीराबाद थाना प्रभारी दयानंद तिवारी के साथ कस्बे में स्थित जय रुकैया मस्जिद बिलाली मस्जिद पहुंचकर और वहां पर स्थित धार्मिक स्थलों का भी निरीक्षण किया तथा लोगों को समझाया कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति यदि सार्वजनिक स्थलों, धार्मिक स्थलों, बैंकों के आसपास दिखाई पड़े या कोई अफवाह फैला कर शान्ति और भाईचारा बिगाड़ने की कोशिश करे तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।
सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा और त्वरित कार्यवाही की जाएगी!दोनों अधिकारियों ने कस्बा व गांव के सभी सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों विशेषकर जुमा के कारण मस्जिद का बारीकी से निरीक्षण किया और मातहतों को उचित दिशा निर्देश दिए!
पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





