मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा का आयोजन
जामो, अमेठी
विकास खंड जामों के ग्राम सभा सरमेें में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र की उप–निदेशिका डॉ आराधना राज के नेतृत्व में कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों से एक मुट्ठी मिट्टी व एक चुटकी चावल मांगा गया।
कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डॉ राज ने कलश के महत्व के बारे में बताया व देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वालों को याद किया।
सभी ने शिला फलक्रम के सामने शपथ लिया।
कार्यक्रम में यूथ क्लब अध्यक्ष शिवम् मिश्र, शुभम सिंह, ग्राम प्रधान शिव कुमार मौर्य, खेल अध्यापक ध्रुवराज सिंह, समाज सेवी काजू दुबे, अनिरुद्ध लाल, पंचायत सहायक प्रदीप मौर्य, आशा कार्यकत्री, अध्यापक गण सहित सैकड़ों स्थानीय युवक व युवतियां उपस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट