श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव मौर्य नगर नसीराबाद रायबरेली में धूमधाम से मनाया जा रहा है।
नसीराबाद,रायबरेली
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री गणेश चतुर्थी पंडाल मौर्य नगर नसीराबाद में लगाया गया है।
जिसमें प्रतिदिन संध्या आरती में सैकड़ो भक्त एकत्रित होकर बप्पा गणेश की पूजा अर्चना करते हैं और आरती में सम्मिलित होते हैं।
महोत्सव के आयोजक क्रमशः मोहित हिन्दू , आनन्द आर्या, दीपक मौर्य, भारत हिंदू, लालता सविता, कौशल किशोर(मोलू), पिंटू चौरसिया, मुकेश कुमार, आशुदीप चौरसिया, मंशाराम मौर्या, एवं सभी नगर के सम्मानित भक्त के सहयोग से यह महोत्सव किया जाता है।
संध्या आरती में प्रभारी निरीक्षक राम लखन पटेल अपनी फ़ोर्स के साथ मुस्तैद रहते हैं।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





