डीएम माला श्रीवास्तव ने अपराध, कानून व्यवस्था एवं अभियोजन कार्यों को लेकर की बैठक
डीएम ने कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला शासकीय अधिवक्ता सहित 2 विशेष लोक अभियोजक का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब कराने के दिये निर्देश
रायबरेली 23 जून 2022
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में अपराध, कानून व्यवस्था एवं अभियोजन कार्यों को लेकर सभी उप जिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने भूमि विवाद निस्तारण, आपसी रंजिश, अपराध रोकथाम, विवेचना निस्तारण, अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पाबंदी की कार्यवाही, गुंडाएक्ट, जिलाबदर एवं हिस्ट्रीशीटर आदि की समीक्षा किया तथा अपराधियों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न, पास्को एक्ट, हत्या, बलात्कार, अपहरण, दहेज प्रथा आदि प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने दिनेश कुमार श्रीवास्तव जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) एवं विनय शुक्ला विशेष अभियोजक (एससी एसटी) द्वारा कार्यो में लापरवाही बरतने पर वेतन रोकने हुए स्पष्टीकरण तलब कराने के निर्देश दिये तथा अर्चना दीक्षित विशेष लोक अभियोजक (एससी एसटी) बैठक में अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने वेदपाल सिंह विशेष लोक अभियोजक (पॉक्सो) कार्यो में लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण प्राप्त कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि पॉक्सो अधिनियम वाले मामलों पर विशेष ध्यान देते हुए शीघ्र निस्तारित कराए। उन्होंने कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाए साथ ही जिन व्यक्तियों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं उनका शत प्रतिशत तामिला सुनिश्चित कराया जाए। जिलाधिकारी ने जनसमस्याओं के निस्तारण को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए, कहा कि शिकायतें लंबित ना रखी जाए शिकायतें प्राप्त होते ही तत्काल उनका निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। बैठक में उन्होंने जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, सयुक्त निदेशक अभियोजन सहित शासकीय अधिवक्ता सहित अभियोजन से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।
रायबरेली ब्यूरो
पवन श्रीवास्तव
My Power News Online News Portal





