नसीराबाद में पशुचोर हुवे बेखोफ
नसीराबाद (रायबरेली)
स्थानीय थाना क्षेत्र में जानवरों की लगातार हो रही चोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। पीड़ित पुलिस को तहरीर दे या न दे पुलिस चोर पकड़ने को कौन कहे, हाथ पैर हिलाना भी जरूरी नहीं मानती।
दर्रहिया मजरे अब्दूमऊ, पूरे भिखई, पूरे तिलक, बभनपुर से गायब बकरियों और भैंसों का पता तो नहीं चला, अलबत्ता 06 सितंबर की रात में हाजीपुर निवासी अब्दुल रशीद पुत्र मजीद और बभनपुर निवासी आजाद यादव की भैंसें खुल गईं तथा पिछली रात को लहेंगा से पांच बकरियां चोरी हो गईं।
पूरे अहिरन मजरे लहेंगा थाना नसीराबाद के रहने वाले काशीराम पुत्र श्रीराम ने तहरीर दी है कि 08 सितंबर की रात अज्ञात चोर उसके घर के बगल छप्पर में बंधी पांच बकरियां चुरा ले गए।
खास बात यह है कि ये सभी चोरियां परैया नमकसार पुलिस चौकी क्षेत्र में हुई हैं। उधर थाना क्षेत्र के ही पूरे बादल मजरे बिरनाव निवासी मोहम्मद अमीन की हीरो होंडा डीलक्स बाइक बिरनाव गांव से किराने की दूकान के पास से 06 सितम्बर को दिन दहाड़े गायब हो गई।
आशुतोष श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





