प्राथमिक विद्यालय बरगदहा में धूमधाम से मनाया गया बालदिवस
रायबरेली
प्राथमिक विद्यालय बरगदहा विकास क्षेत्र रोहनिया में धूमधाम से बाल दिवस का आयोजन किया गयाl बच्चों द्वारा एक ओर जहां खाने पीने की चीजों के लिए भेलपुरी, पकौड़ी, माइक्रोनी, चिप्स, कुरकुरे के स्टाल लगाए गए वहीं दूसरी ओर माइंड गेम बैलेंस गेम और चैलेंज गेम के विभिन्न खेलो क़े स्टाल लगाए गए l मुख्य अतिथि ने सभी स्टालो पर जाकर बच्चों से बात करके उनके स्टाल के विषय में जानकारी प्राप्त की व खेलों का आनंद भी लियाl स्कूल के हेड बॉय शिवांश प्रजापति ने हिंदी भाषा में तथा स्कूल की हेड गर्ल दिया उपाध्याय और वीर उपाध्याय ने अंग्रेजी में चाचा नेहरू पर अपने विचार व्यक्त किये जिसे सभी क़े द्वारा सराहा गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में जेपी सिंह पूर्व प्राचार्य डाइट रायबरेली, खण्ड शिक्षा अधिकारी रोहनिया डॉक्टर सत्य प्रकाश यादव, एस आर जी शैलेंद्र सिंह, राजवंत व सुनील यादव, ग्राम प्रधान इटौरा बुजुर्ग पवन शुक्ला, सत्य देव सिंह सहित कई अध्यापक और विद्यालय के अभिभावक ने भी कार्यक्रम में सम्मिलित होकर बच्चों को उत्साह बढ़ायाl विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत,नृत्य कार्यक्रम व अपनी भाषण शैली से उपस्थित सभी लोगो का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कियाl कई अभिभावकों ने भी बदलते विद्यालय की कहानी को सभी के साथ साझा कियाl अभिभावकों का विद्यालय से इस प्रकार जुड़ाव और सकारात्मक नजरिया निश्चित रूप से बेसिक शिक्षा क़े सकारात्मक बदलाव की ओर इशारा करता हैl जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय क़े प्रयासो कि प्रशंशा की व इस प्रकार क़े कार्यक्रम को बालमन में निखरने का माध्यम बताया तो जे पी सिंह ने बताया कि हमें अपने कार्यों को कर्त्तव्यनिष्ठा से करना चाहिएl विद्यालय में प्रति माह आयोजित होने वाली गतिविधियों व प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया lविद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिंह ने उपस्थित सभी सम्मानित जनों का आभार व्यक्त किया व बताया कि बाल मेला जैसे कार्यक्रम का आयोजन मात्र एक मनोरंजन का साधन नहीं है बल्कि इससे बच्चों में अपनी बात रखने का तरीका, अभिव्यक्ति क्षमता, मिलजुल कर कार्य करने की सीख, विभिन्न परिस्थितियों में अपने आपको ढालने का तरीका आदि गुण बच्चों में विकसित होते हैl
कार्यक्रम क़े अंत में विद्यालय द्वारा चलाये जा रहे अभियान *इको टीम आपके द्वार* क़े अंतर्गत एक अभिभावक क़े घर वृक्षारोपण किया गया कार्यक्रम का कुशल संचालन शिव कुमार सिंह द्वारा किया ग़या l
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





