ए.आर. पी. की कार्यशाला संपन्न
सदर,रायबरेली
महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश के क्रम में ए आर पी को 10विद्यालयों का चयन करते हुए माह दिसम्बर 2023तक निपुण विद्यालय बनाने का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार एवं संवेदीकरण हेतु जनपद में ए आर पी की कार्यशाला का आयोजन दिनांक 8अगस्त 2023 को राजकीय इंटर कालेज रायबरेली के सभागार में हुआ, जिसमें जनपद राय बरेली एवं फतेह पुर जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी,स्टेट रिसोर्स ग्रुप, अकादमिक रिसोर्स पर्सन एवं जिला समन्वयक प्रशिक्षण की कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला में जनपदीय नोडल अधिकारी अजय कुमार गुप्ता सहायक उप शिक्षा निदेशक एस सी ई आर टी के निर्देशन में निपुण भारत सेल के सदस्य राहुल शर्मा,शुभंकर एवं सुश्री जगप्रीत ने प्रतिभागियों का उन्मुखीकरण एवं विभिन्न टूल किट के माध्यम से उत्साहवर्धन किया। कार्य शाला का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी श्री मती पूजा यादव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके अपने संक्षिप्त उद्बोधन के साथ किया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि निपुण भारत मिशन शासन का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, जिसमें समुदाय का सहयोग प्राप्त करते हुए,एक जनांदोलन का रूप देते हुए निर्धारित समय में लक्ष्य प्राप्त करना है। कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डा.चंद्र शेखर मालवीय,जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। कार्यशाला में शिक्षण सामग्री का प्रभावी प्रयोग, कठिन स्थिति से सकारात्मक परिणाम प्राप्त करना, निपुण क्विज,टीम बिल्डिंग, शिक्षकों का उत्साह वर्धन एवं आत्मीय संबंध बनाने हेतु सुनियोजित कार्ययोजना बनाना आदि बताया गया।अंत में निपुण शपथ के साथ कार्यशाला समाप्त हुई।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट