रायपुरटोड़ी प्रधान समेत तीन लोगों पर लूट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज
खबर कवरेज को लेकर प्रधान ने पत्रकार पर किया जानलेवा हमला
दबंगों ने पीड़ित से नकदी समेत गले में पहनी सोने की लूटी चैन
कप्तान के निर्देश पर नसीराबाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला किया दर्ज
नसीराबाद रायबरेली।जिले में पत्रकारों पर जानलेवा हमला रूकने का नाम नही ले रहा है।ऐसा ही एक मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र के दीनापुर मजरे रायपुरटोड़ी का प्रकाश में आया है।जहां भ्रष्टाचार के खिलाफ खबर कवरेज करना पत्रकार को भारी पड़ गया।जहां दबंग प्रधान ने पत्रकार को धोखे से अपने घर बुलाकर किया जानलेवा हमला कर पत्रकार को मरणासन्न कर दिया। आरोप है कि इस बीच दबंग प्रधान समेत उनके पति व पुत्रों ने मिलकर पत्रकार के जेब से नगदी समेत सोने की चैन भी लूट ली।फिलहाल घटना से नाराज अन्य पत्रकारों के थाने पहुंच कर हंगामा करने पर पुलिस ने दबंग प्रधान,प्रधानपति समेत प्रधान पुत्रों के विरूद्ध मारपीट,लूट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।वहीं मामले की विवेचना सीओ सलोन को सौंपी गई है।पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार थाना क्षेत्र के भटपुरवा मजरे रायपुरटोड़ी निवासी जगदीश प्रसाद पुत्र रामकुमार ने बताया कि पूर्व में खबर चलाने से रंजिश के चलते आरोपी अनीता साहू पत्नी हनुमान प्रसाद,हनुमान प्रसाद पुत्र बैजनाथ,मथुरा व पिंकू पुत्रगण हनुमान प्रसाद पीड़ित पत्रकार को धोखे अपने घर बुलाया,जहां एक राय होकर आरोपियों ने पीड़ित पर योजनाबद्ध तरीके से जानलेवा हमला बोल दिया।साथ ही आरोपियों ने पीड़ित पत्रकार की जेब में रखे नकदी समेत गले में पहनी सोने की चैन भी लूट लिया।आरोपियों द्वारा किए गए अचानक हमले से पीड़ित पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गया।गंभीर हालत में पीड़ित को सीएचसी नसीराबाद भेजा ।जहां घायल की हालत गंभीर देख ड्यूटी पर तैनात डाक्टर आशीष कुमार ने घायल पत्रकार को जिला अस्पताल रिफर कर दिया।वहीं पत्रकार की हालत गंभीर बनी हुई है।इस बावत थानेदार राकेश चंद्र आनंद का कहना है कि पत्रकार की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
अवैधा कब्जा,रंगदारी,धमकी मारपीट का प्रधान पति पर लग चुका है आरोप रायपुर टोड़ी में प्रधानपति अनीता साहू के पति हनुमान साहू,समेत उनके परिवार पर अवैध कब्जा,रंगदारी,जानमाल की धमकी समेत कई संगीन आरोप लग चुके है।जहां पूर्व में रायपुरटोड़ी निवासी दलित राममिलन के साथ मारपीट कर दलित का जबरन पिल्लर तोड़ कब्जा दबंग प्रधान ने कब्जा कर लिया था।वहीं भटपुरवा निवासी दलित राजाराम को बीच सरे राह रोक कर उसके परिवार को जान माल की एलानियां धमकी समेत गोपालपुर निवसी राजाराम के मकान की ईंटे फेंकवाने समेत कई गंभीर आरोप भी लग चुका है।
दबंग प्रधान पर एक भाजपा नेता का हाथ, बना चर्चा का विषय
सूत्रों की माने तो सत्ता का संरक्षण प्राप्त एक भाजपा नेता के दबंग प्रधान पति से गहरे संबंध का फायदा उठा रहे दबंग प्रधान की दबंगई पर पुलिस प्रशासन भी मौन है,पूर्व में प्रधान पति की ज्यादतियों पर थाने से लेकर कप्तान कार्यालय में दर्जनों से अधिक शिकायती पत्र पड़े,लेकिन आरोप है कि एक सत्ता पक्ष अप के विधायक का खुला समर्थन प्राप्त होने के चलते मनबढ़ प्रधान पति पर प्रशासनिक कार्यवाही नही हो रही।वहीं प्रधान पति की सरहंगी से ग्राम पंचायत रायपुरटोड़ी के आधे से ज्यादा ग्रामीणों में प्रधान के प्रति गहरा रोष है
आशुतोष श्रीवास्तव की रिपोर्ट