शासन के आदेशों की किरकिरी करा रहा विद्युत विभाग
रायबरेली।
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा विद्युत कटौती को लेकर कड़े निर्देश दिए गए हैं
किन्तु सख्त निर्देशों के बाद भी विभाग कटौती पर अंकुश लगा पाने में असफल नज़र आ रहा है। ऐसा प्रतीत होता है जैसे सीएम के आदेशों को विभाग द्वारा ठेंगा दिखाया जा रहा है।
अब ऐसे में मुख्यमंत्री के आदेशों का औचित्य रह गया यह तो विभाग ही जाने।इतना ही नही बार-बार मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना होने के बाद भी शासन द्वारा कोई भी कार्यवाही न करना भी अपने आप में एक सवाल है कि सरकार जनता के हित को लेकर कितना समर्पित है? जनता के हित के लिए बड़े-बड़े दावे करने वाली सरकार इस मामले को लेकर क्या कार्रवाही कर रही है? मतलब साफ है सत्ता सुख भोगने में व्यस्त इन नेताओं को जनता के सुख-दुख से कोई लेना-देना नहीं। जनता इनके लिए मात्र एक वोट बैंक है।
ब्यूरो चीफ विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





