IFKO की प्रथम ज़ूम मीटिंग आयोजित की गई
के. पी. ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिन्हा राष्ट्रीय संयोजक और 11 कायस्थ बंधु ब्रांड एम्बेसडर मनोनीत हुये
नई दिल्ली/लखनऊ
इंटरनेशनल फेडरेशन आॅफ कायस्था आरगेनाईजेशन्स (ईफको) की स्थापना हेतु मुख्य संयोजक अजीत सिन्हा के निवेदन पर ऑनलाइन मीटिंग चर्चा – परिचर्चा के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई जिसमें देश – विदेश के कई बंधुओं ने भाव प्रकट कर इफको की स्थापना पर जोर दिया जिसकी अध्यक्षता डॉ सुशील कुमार सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष के. पी. ट्रस्ट ने की और मंच का संचालन मुख्य संयोजक अजीत सिन्हा ने बखूबी निभाई और इस मीटिंग में निष्पक्ष मीडिया फाउंडेशन से नवल किशोर सक्सेना ,अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 7235 से राजेश श्रीवास्तव, विभिन्न संगठनों से जुड़े डॉ अनिल कुमार सक्सेना, आर. के. विकास, दिगंबर नाथ माथुर, दीपक स्मिता श्रीवास्तव, डॉ ओम प्रकाश श्रीवास्तव और सर्व प्रिय मिशन 2 करोड़ चित्रांश अन्तर्राष्ट्रीय नेपाल से अनिल कर्ण ने इफको को धरातल पर उतारने हेतु आत्मीय रूप से सहभागिता निभाते हुये तन – मन – धन अर्पित करने को आतुर दिखे और नवल किशोर सक्सेना इफको को आरम्भिक तौर पर 11 हज़ार रुपये देने की घोषणा की। वहीं मुख्य संयोजक अजीत सिन्हा ने डॉ सुशील कुमार सिन्हा को आरम्भिक तौर पर राष्ट्रीय संयोजक घोषित किया और अनिल कर्ण और सभी के इच्छा से ये घोषणा की कि डॉ सुशील कुमार सिन्हा के नेतृत्व में ही इफको के गठन कारवां को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा वहीं डॉ सुशील कुमार सिन्हा जी ने कुल 11 सदस्यों को इफको का एंबेसडर घोषित किया और इच्छा जताई की सभी मिलकर इफको के कारवां को सामुहिक रूप से बढ़ाने का कार्य करेंगे।
मीटिंग में कुल नौ मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें भाई का चबूतरा, दहेज प्रथा पे लगाम, हर घर में श्री चित्रगुप्त हर मंदिर में श्री चित्रगुप्त, उपजाति बंधन वैवाहिक मामले में समाप्त हो, अपनी – अपनी इगो का कायस्थ बंधु त्याग करें, मंच पर बैठाने और बैठने एंव माल्यार्पण की प्रथा समाप्त हो, श्री चित्रगुप्त की स्थापना सर्व समाज के बीच हो और कायस्थों के मुद्दे पर सभी के भाव एक हों और सबसे महत्त्वपूर्ण दुनिया के सभी कायस्थ संगठनों को एक मंच पर बैठाने का प्रयास कर और चर्चा – परिचर्चा के उपरांत कायस्थों के संवर्द्धन हेतु सामुहिक निर्णय लेकर सामुहिक रूप से उनके विकास हेतु आगे बढ़ा जाये।
हालांकि ये पहली मीटिंग थी और कई लोग जुटने या जुड़ने का प्रयास कर रहे थे लेकिन नेटवर्क की समस्या के चलते और ज़ूम मीटिंग में समय की ब्रेकिंग के चलते चाहकर भी नहीं जुड़ पाये। इसलिये अगली मीटिंग अगले रविवार को गूगल मीट पर करने की घोषणा नव मनोनीत राष्ट्रीय संयोजक डॉ सुशील कुमार सिन्हा जी द्वारा की गई।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट