बी.ई.ओ.संवर्ग ने 17 जुलाई 2023 को सांकेतिक धरने का ज्ञापन सौंपा
रायबरेली
खण्ड शिक्षा अधिकारियों की पदोन्नति वेतन विसंगति एवं ए०सी०पी० आदि दीर्घकालिक विभिन्न लम्बित मांगों का निस्तारण न किये जाने के विरोध में दिनांक 17.07.2023 को जनपद लखनऊ में एक दिवसीय सांकेतिक धरना किये जाने के सम्बन्ध नगर मजिस्ट्रेट रायबरेली को ज्ञापन सौंपा।
खण्ड शिक्षा अधिकारी संवर्ग की वर्षों से लम्बित संवर्गीय समस्याओं यथा पदोन्नति वेतन विसंगति एवं ए०सी०पी० आदि माँगों का निस्तारण विभाग द्वारा न किये जाने से खण्ड शिक्षा अधिकारियों के मनोबल तथा कार्यक्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है,
जिस कारण से वह मनासिक रूप से ग्रसित हो रहे हैं। विभाग / शिक्षा निदेशालय को पूर्व में उक्त समस्याओं के निस्तारण किये जाने हेतु कई बार प्रत्यावेदन दिये जाने के बावजूद समस्याओं का निस्तारण न करके उनके विरुद्ध उत्पीड़नात्मक कार्यवाही कर हतोत्साहित किया जा रहा है।
उक्त के दृष्टिगत दिनॉक 25.06.2023 को जनपद लखनऊ में प्रदेश के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों की बैठक में सर्वसम्मति से लम्बित संवर्गीय समस्याओं यथा पदोन्नति वेतन विसंगति एवं ए०सी०पी० आदि माँगों का निस्तारण न किये जाने के विरोध में प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा सदस्यों की माँग के क्रम में दिनाँक 17. 07.2023 को जनपद लखनऊ में एक दिवसीय सांकेतिक धरना किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है।
जनपद रायबरेली के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी उपरोक्त माँगों के निस्तारण न होने के कारण प्रदेश संगठन के निर्णय के क्रम में दिनांक 17.07.2023 को एक दिवसीय सांकेतिक धरना / प्रदर्शन में शामिल रहेंगे।ज्ञापन देने में जनपद के खण्ड शिक्षा अधिकारी क्रमशःडॉ सत्य प्रकाश यादव,मुकेश कुमार,वरुण कुमार मिश्रा,सुरेंद्र कुमार मौर्य,रत्नामणि मिश्रा, प्रियंका सिंह,बृजलाल,राम मिलन यादव,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





