नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिला परियोजना अधिकारी संजय कुमार का विदाई समारोह आयोजित
रायबरेली
नेहरू युवा केंद्र रायबरेली युवा कार्यक्रम evm खेल मंत्रालय भारत सरकार के समन्वय से राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नमामि गंगे कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता कार्यक्रम के जिला परियोजना अधिकारी संजय कुमार को आज नेहरू युवा केंद्र रायबरेली से कार्यमुक्त किया गया।
ज्ञात हो कि नमामि गंगे के अन्तर्गत श्री संजय कुमार को बतौर परियोजना अधिकारी 24 अक्टूबर 2019 को चयनित किया गया था जिसके परिलक्षित लक्ष्यों एवं गंगा की निर्मलता अविरलता पर ग्रामीण क्षेत्रों में आपने विभिन्न जागरुकता अभियान ज्ञान एव खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन आपके द्वारा कराया गया जो ग्रामीण प्रतिभा को बटोरने में काफी मददगार रहा है। अपने लगभग 4 वर्ष के कार्यकाल में नेहरू युवा केंद्र रायबरेली को एक अलग पहचान एवं युवाओं को विभिन्न क्षेत्रो में प्रतिभावान बनाने में आपका बहुत ही कर्मठ योगदान रहा है।
नेहरू युवा केंद्र से विदा लेते हुए जिला युवा अधिकारी गोपेश पाण्डेय द्वारा जिला परियोजना अधिकारी संजय कुमार के द्वारा की गयी उपलब्धियों को बताया गया साथ ही यह भी बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय द्वारा परियोजना को एकीकरण करते हुए जिला गंगा कमेटी के साथ श्री संजय कुमार द्वारा अब जनपद रायबरेली में जिला परियोजना अधिकारी के पद पर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अंतर्गत समस्त दायित्वों का निर्वहन किया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यक्रम पर्यवेक्षक उदय भानु सिंह द्वारा परियोजना अधिकारी की प्रशंसा करते हुए नए कार्य के प्रति अपना आभार प्रकट कर आगामी कार्यों को सुचारू रूप से करने की अपेक्षा की गयी।
जिला परियोजना अधिकारी द्वारा सभी नेतृत्वकारी युवाओं को भविष्य में हर सम्भव सहयोग करने का भरोसा दिलाते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी एव केंद्र के प्रति अपने समर्पण को आधार मानकर आगामी दायित्वों पर खरा साबित होने भरोसा दिलाते हुए सभी को धन्यवाद किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन में विजय शंकर द्वारा विदाई करते हुए हमेशा याद आने की बात कही गयी तो वही जनपद के विभिन्न विकास खण्ड से उपस्थित राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों ने भी आगामी दिनों को बेहतर व्यतित होने की कामना की गयी।
आयोजन में आलोक कुमार आदित्य सिंह रोशनी अग्रहरि भूपेन्द्र सरला अमृता सत्येन्द्र उदय चंद अनूप अरविन्द आशुतोष गौरव आशीष ओंकार शरद काशी नरेश व गंगादूत राधा आकाश उपस्थित रहे ।
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





