नहरों में पानी छोड़े जाने के संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन
रायबरेली।
नहरों में पानी छोड़े जाने के संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी रायबरेली के पदाधिकारियों ने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि भाजपा सरकार की अदूरदर्शिता के कारण रायबरेली जिले की नहरों में पानी न आने से किसान परेशान है।
धान की रोपाई का समय आ गया है,
किन्तु अधिकतर किसान पानी के अभाव में धान की नर्सरी/ बेहन नही तैयार कर पा रहे हैं और यदि कुछ किसानों ने किसी तरह धान की नर्सरी डाल भी दी है तो उनकी नर्सरी सिंचाई के अभाव में सूख रही है। जिससे रायबरेली के किसान चिन्ता में हैं।
नहरों में पानी न आने से सिंचाई के अभाव में किसानों के गन्ने, चारा, पिपरमेन्ट, उड़द, मूंग, सब्जी आदि की फसले सूख रही है। सरकार के मंत्रियों द्वारा किसानों के हितों के साथ ढकोसले बाजी की जा रही है
और किसानों को योजना का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके बाद उन्होंने कहा कि यदि तीन दिन के अन्दर नहरों में पानी नहीं छोड़ा जाता है तो हम सब सरकार के खिलाफ आन्दोलन करने हेतु बाध्य होंगे।
विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





