रोटरी क्लब के वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर से 1518 छात्र छात्राएं लाभान्वित
रायबरेली
रोटरी क्लब, रायबरेली के द्वारा शहर के रोटरी सेवा सदन में लगने वाले नियमित वोकेशनल शैक्षणिक केंद्र में छात्र एवं छात्राओं को विभिन्न प्रकार के मान्यता प्राप्त कोर्स करवा कर प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों एवं सभी सदस्यों का स्वागत किया। रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष विकास दीक्षित ने रोटरी क्लब, रायबरेली तथा रोटरी सेवा सदन के द्वारा चलाए जा रहे
नियमित व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की जानकारी दिया। विकास दीक्षित ने बताया कि रोटरी सेवा केंद्र में नियमित रूप से कंप्यूटर ट्रिपल सी, ओ लेवल, कम्प्यूटर बेसिक कोर्स के साथ-साथ कंप्यूटर टाइपिंग, सिलाई की ट्रेनिंग भी दी जा रही है।
इस मौके पर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजीव भार्गव ने बताया कि सत्र 2022-23 में मई माह तक 1518 छात्र छात्राओं को व्यवसायिक रूप से प्रशिक्षित किया गया।
सचिव संजय श्रीवास्तव ने बताया कि हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के बाद जो छात्र जल्द से जल्द नौकरी पाना चाहते हैं, उनके लिए वोकेशनल कोर्स का विकल्प सर्वोत्तम रहता है, उन्होंने यह भी बताया कि स्किल आधारित कोर्स के जरिए व्यवसाय परक शिक्षा मिलती है और कोर्स समाप्त करने के बाद नौकरी के विकल्प भी जल्दी मिल सकते हैं तथा इन कोर्स का खर्च भी कम होता है।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के पदाधिकारी एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





