गोला फेंक प्रतियोगिता में 15.5 मीटर गोला फेंककर सागर श्रीवास्तव ने जीता गोल्ड
अमेठी :
प्रतापगढ़ के लालगंज में चल रही विद्या भारती विद्यालय खेल प्रतियोगिता में अन्य खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए सागर श्रीवास्तव ने 15.5 मीटर गोला फेंक कर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
इसके पहले सागर श्रीवास्तव ने जिला, मंडल, स्टेट लेवल पर भी प्रतियोगी रहे और कई मेडल अपने नाम किए है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत की तरफ से अंडर 16 खेलकर सिल्वर मेडल जीत चुके हैं।
अब एक बार फिर से स्टेट लेवल पर प्रतियोगिता में खेलने वाले प्रतिभागी के तौर पर चयन हो चुका है! सागर श्रीवास्तव अमेठी के सरयू देवी विद्या भारती विद्यालय के छात्र हैं और अमेठी के संग्रामपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत करौंदी के निवासी अवकाश प्राप्त नाजिर रहस बिहारी लाल श्रीवास्तव के नाती और सुधीर श्रीवास्तव के बेटे हैं।
शुभचिंतकों ने सागर की जीत पर बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट