कल से फिर शुरू होगा यूपी में आंधी-पानी का दौर, पूरे प्रदेश में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में मौसम में बदलाव दिखने लगेगा। 29 अप्रैल से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की अधिक मात्रा में होगी 30 अप्रैल को भी ज्यादातर शहरो में बारिश होगी। मौसम का यह बदलाव चार मई तक देखने को मिलेगा
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज़ हवाएं चलने की संभावना है। इससे अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। पारा सामान्य से नीचे भी जा सकता है।
लखनऊ से सुधा गुप्ता की रिपोर्ट