वर्षा जल संरक्षण हेतु संगोष्ठी, प्रतियोगिता का आयोजन
रायबरेली
नेहरू युवा केंद्र रायबरेली के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों द्वारा गांवों में कैच द रेन “जहां भी बरसे, जब भी बरसे” विषय पर जल की महत्ता को लेकर जगह-जगह गोष्ठी प्रतियोगिताएं आदि का आयोजन किया जा रहा है।
राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक सरला भारती द्वारा एसएस पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज जगदीशपुर में विद्यालय के कर्मचारी व छात्र छात्राओं के मध्य बैठक कर जल के सीमित उपयोग एवं उसके श्रोतों के बारे में अपनी बातें बतायीं। प्रधानाचार्य शिव प्रसाद द्वारा जल की उपलब्धता को बनाए रखने एवं वर्षा जल संरक्षण हेतु उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। अन्य प्राध्यापक जय प्रकाश, राकेश कुमार महेश महिमा कमलेश नीतू आदि द्वारा वर्षा जल संरक्षण पर अपने सम्बोधन दिये गए। कार्यक्रम में निबंध लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया जिसमेंप्रतिभागियों द्वारा जल के महहता का वर्णन करते हुये अपने लेख तैयार किये गए।
प्रतियोगिता में प्रथम पुर्णिमा सिंह द्वितीय अनामिका वर्मा व तृतीय अनुशिका यादव रही। सभी विजेता प्रतिभागियों को कलेज के प्रधानाचार्य द्वारा शील्ड देकर प्रतिभागियों के हौसलों का उत्साहवर्धन किया।

उपस्थित सभी प्रतिभागियों के मध्य स्लोगन के माध्यम से रैली अभियान भी चलाया गया।
सभी प्रतिभागियों को जल से संबन्धित महत्वपूर्ण तथ्यों सहित पत्रक वितरित कर किया गया एवं मानव श्रंखला बनाकर जल शपथ के माध्यम से जल के संरक्षण के लिए अपना कदम बढ़ाया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु संजना, रत्नेश प्रांशू गौरी अहम सलोनी आदि छात्राओं ने अपनी सहभागिता दर्ज की।
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





