डी पी एस स्कूल में हवन पूजन के साथ नवीन सत्र का शुभारम्भ
छतोह,रायबरेली
डी पी यस स्कूल पूरे सोमवंशी लहेंगा में विद्यालय के प्रबंधक राघवेंद्र पांडेयऔर स्टाफपरिवार ने हवन पूजन करके नवीन सत्र में शिक्षण कार्य का शुभारम्भ किया। इस शुभ अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य,अभिवावकगण के साथ स्कूल का समस्त स्टाफ और स्कूल के बच्चे उपस्थितरहे।
राघवेन्द्र पाण्डेय प्रबन्धक ने बताया कि स्कूल में योग्य टीचर की बढोत्तरी की गयी है।
बच्चों के आवागमन के लिए वाहन उपलब्ध है।अविभावक की मांग अनुसार वाहन बढ़ाने पर विचार किया जाएगा
।बच्चो को उत्तम शिक्षा मिले यही हमारा उद्देश्य है।नामांकन बढ़ाने के लिए स्कूल का स्टाफ लगातार अभिवावकों से संपर्क कर रहा है।
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट