उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ रायबरेली की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न
रायबरेली
संघ की जिलास्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव के नेतृत्व में सम्पन्न हुई, संचालन जिला महामंत्री शैलेश यादव द्वारा किया गया। बैठक में निम्न प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए.
1- 25 मार्च को बीएसए कार्यालय में होने वाले धरने में समय 3:30 बजे सभी लोग भारी संख्या में प्रतिभाग करेंगे।
2- सभी वि.क्षे. में सदस्यता शुल्क व निर्वाचन में शेष बचे विकास खंडों में निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।
3- कार्य समिति की लगातार तीन बैठकों में प्रतिभाग न करने वाले पदाधिकारी को हटाकर नवीन चयन किया जाएगा।
4- संगठन में एक शिक्षक एक पदाधिकारी एक ही पद पर रहेगा, जिसकी प्रक्रिया अति शीघ्र पूर्ण कर ली जाएगी।
5- कार्यकारणी के ग्रुप में या सोशल मीडिया में अनुशासन हीनता क्षम्य नही होगी, किसी को कोई समस्या है तो कार्यसमिति की बैठक में रख सकता है।
6- किसी भी वि.क्षे. की शिक्षक समस्या या अन्य समस्या आती है तो जिलाध्यक्ष, जिलामहामंत्री या अन्य किसी पदाधिकारी के पास भेजी जाती है तो उस पर कार्यसमिति के निर्णय अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
उपरोक्त निर्णय सर्वसम्मति से पारित किए गए जिसका क्रियान्वयन करने हेतु जिलाध्यक्ष व जिलामंत्री को अधिकृत कर दिया गया है।
बैठक में मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष राम प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप शुक्ला, सरेनी अध्यक्ष प्रदीप सिंह, डीह अध्यक्ष अमित सिंह, लालगंज अध्यक्ष अजय बाबू पांडेय, जगतपुर अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, राही संयोजक गौरव यादव’युवराज’, संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र यादव, मीडिया प्रभारी रविकांत शुक्ला, अध्यक्ष छतोह महेंद्र मिश्रा, अध्यक्ष शिवगढ़ कुलदीप वर्मा, अध्यक्ष खीरों शैलेश रावत, महामंत्री डीह सुनील मौर्या, रोहनिया संयोजक विवेक गुप्ता, गौरा अध्यक्ष आशीष चौधरी, महामंत्री संजीव सोनी, सलोन अध्यक्ष मो. मोअज़्ज़म,महामंत्री सुरेश यादव, अविनाश विश्वकर्मा, जय सिंह यादव, रमेश शाश्वत, ब्रजेश प्रजापति, विश्वास सिंह, जिला उपाध्यक्ष आशीष सिंह, शिव कुमार सिंह, राम नगीना गौड़, प्रचार मंत्री अनूप तिवारी आदि उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
.