मिशन शक्ति जागरूकता पखवाड़ा के तहत कम्पोजिट विद्यालय अशरफ पुर, लहेगा एवं छतोह मे कार्यक्रम का आयोजन ।
पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम का आयोजन करने वाली मीना मंच सुगम करता होंगी सम्मानित -बी.एस. ए
रायबरेली
राज्य परियोजना निदेशक के निर्देशानुसार बालिकाओं एवं महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु 9 मार्च से 23 मार्च के मध्य मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।
जनपद रायबरेली में सभी विकास खंडों के विद्यालयों में मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम पखवाड़ा का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह के आदेशानुसार मीना मंच सुगम करता द्वारा विद्यालय स्तर पर बालिकाओं एवं महिलाओं के बीच भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
जनपद में बालिका शिक्षा संवर्धन एवं मीना मंच कार्यक्रम के प्रभारी एस.एस पाण्डेय द्वारा छतोह विकासखंड के कम्पोजिट विद्यालय अशरफ पुर ,प्राथमिक विद्यालय लहेगा, उच्च प्राथमिक विद्यालय लहेगा, उच्च प्राथमिक विद्यालय छतोह मे आयोजित पखवाड़ा कार्यक्रम मे शामिल होकर बालिकाओं एवं महिलाओं को बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने उन्हें सशक्त एवं जागरूक बनाने तथा आत्मनिर्भर हेतु प्रेरित करने के अलावा हेल्पलाइन नंबर मीना कौन है मंच के उद्देश्य मीना की तीन इच्छाएं संचारी रोग सड़क सुरक्षा जैसे मुद्दों पर विधिवत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर ए आर पी धर्मेंद्र मिश्रा , नोडल बालिका शिक्षा गीता विश्वकर्मा, अनिल शुक्ला, किशोरी लाल, रंजना श्रीवास्तव, प्रज्ञा एवं सुवासिनी सुगम करता तथा गिरजा शंकर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
गोविंद प्रसाद मौर्य जिला संवाददाता