ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित जीवन कौशल प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का समापन
रायबरेली
आज दिनांक 15/03/23 को ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के तत्वाधान में 5 दिवसीय जीवन-कौशल प्रशिक्षण के द्वितीय बैच के पंचम दिवस का शुभारभ शेषबाला वर्मा द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण द्वारा किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम के प्रशिक्षण प्रभारी एवं डायट प्रवक्ता अभिवेक श्रीवास्तव एवम् संतोष यादव द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया। समस्त कार्यक्रम के प्रभारी अभिवेक श्रीवास्तव (प्रवक्ता डायट, रायबरेली) द्वारा विभिन्न 5 ब्लॉकों लालगंज,बछरावां, सलोन, सरेनी हरचंदपुर से आए हुए 100 प्रतिभागीयों को जीवन के विभिन्न चरणों में इन जीवन कौशलों को उतारने और ख़ुशी से जीवनयापन की बात कही गई। प्रशिक्षण नोडल संतोष द्वारा सभी प्रशिक्षु शिक्षकों को पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण में प्रतिभागिता हेतु धन्यवाद दिया गया। क्रमानुसार डायट प्राचार्या द्वारा प्रतिभागियों को पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण से जुड़े रहने और समय प्रबंधन की सशक्त बात बताई गई। कार्यक्रम के अगले चरण में संदर्भदाता किरन ज़ैहरा,अशोक और सरफ़राज़ द्वारा सत्र की शुरुआत करते हुए समालोचनात्मक चिंतन कौशल के विषय में समझाया और बताया गया। विभिन्न समूहों ने प्रार्थना और सभी सृजनात्मक कार्यों में पूर्ण मनोयोग से भाग लिया। विभिन्न गतिविधियां जैसे – फिश फिशर मैन,पासिंग द बॉल और स्टॉप और वॉक नामक मनोरंजक और विषयानुसार गतिविधियां कराई गई जिसने सभी का ध्यान आकृष्ट किया।
जीवन कौशल प्रशिक्षण को जनपद के कुल 400 शिक्षकों द्वारा प्राप्त किया जाना है,इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को जीवन के विभिन्न कौशलों से परिचित कराना और उन कौशलों के माध्यम से स्वयं को अधिक कुशल करते हुए विद्यालय के छात्रों के साथ अधिक गुणवात्तपूर्ण शिक्षण करना है।
प्रमुख जीवन कौशल
स्व जागरूकता
सृजनात्मक चिंतन
पारस्परिक संबंध
संप्रेषण
भावना प्रबंधन
समानुभूति
तनाव प्रबंधन
समस्या समाधान
निर्णय लेना
प्रतिभागियों द्वारा यथा गौरव शर्मा, कंचन सिंह,अंकुर तिवारी,अफसर जहां,शशिबाला,तलत एजाज,गौरव पाठक आदि ने संदर्भदाता टीम के कार्यों की सराहना की।अंत में सभी प्रशिक्षु शिक्षकों को जीवन-कौशल मॉड्यूल की प्रति और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। टीम सलोन द्वारा बहुत ही सुन्दर और विशाल सेल्फ़ी फ्रेम में सामूहिक चित्र पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में समस्त संदर्भदाता किरन, आरती, विमला, हरिश्चंद्र, अशोक, अनामिका, सरफ़राज़ उपस्थित रहे। प्रतिभागियों में वंदना,कंचन,सुनीता,पवन, सचिन,अजय,तलत, मनोरमा,विजय आदि उपस्थित रहे ।
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट