खण्ड शिक्षा अधिकारी ने मेधावी बच्चों को सम्मानित किया
रायबरेली
आज दिनांक 15 मार्च 2023 को पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरखुरदारपुर में खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेश कुमार यादव द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं क्रमशःआफरीन बानो ,खुशनुमा बानो ,संतोष कुमार, मोहम्मद असर ,को गिफ्ट देकर सम्मानित किया इस शुभ अवसर पर ग्राम प्रधान शाहीन बानो के प्रतिनिधि मो0 शमी, अशफाक अहमद ए आर पी,प्रमोद कुमार इंचार्ज प्रधानाध्यापक, फतेह बहादुर सहायक अध्यापक ,रसोईया संगीता देवी ,पूनम सहित विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





