गंगा नदी को गंदगी मुक्त बनाने में गंगादूतों का प्रशिक्षण
रायबरेली
माँ गंगा की महत्ता महानता को समर्पित नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत गंगा तटीय क्षेत्र के युवाओं का संवेदीकरण कर माँ गंगा की संस्कृति, सभ्यता और सम्मान को संजोने के लिए समाज के युवाओं को प्रेरित किया जा रहा।
युवा ग्रामीण जन व समाज को सहभागी बनाने हेतु के प्रति नेहरू युवा केंद्र रायबरेली, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा दो दिवसीय गंगादूत प्रशिक्षण दीनशाहगौरा विकास खण्ड के श्री शिव बहादुर सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहरपुर में 50 युवा गंगादूतों के लिए चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण में आज जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे संजय कुमार, प्रशिक्षक भूगोल वेत्ता डॉ महादेव सिंह, रज्जन कुमार, उदय चंद की उपस्थिति में प्रारम्भ किया गया।
डॉ महादेव सिंह द्वारा गंगा की सहायक नदियों एवं पञ्चप्रयाग, नदियों व उनके मैदानी भाग में प्रवाह क्षेत्र के बारे में जागरूक किया गया।
रज्जन कुमार द्वारा गंगा की मलीनता को दूर करने एवं प्राकृत सभ्यता को सूचित, सभ्यता एवं पवित्रता बरकरार रखने हेतु सभी प्रतिभागियों के को भावात्मक तथ्यों से परिचित कराया
एव सभी युवाओं को विभिन्न कौशल ज्ञान का परीक्षण कराया गया। जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे संजय कुमार परियोजना के वृहद विस्तार हेतु प्रतिभागियों को जानकारी देते हुए नेहरू युवा केंद्र एवं परियोजना में संचालित विभिन्न गतिविधियों से रूबरू किया गया एव गाङगेय डाल्फिन व गंगा के प्रमुख तत्वों के प्रति जागरूक किया गया।
सभी प्रतिभागी युवाओं को अपने अपने क्षेत्रों में गंगा की निर्मलता एवं अविरलता हेतु सभी ग्रामीण जन को जागरूक कर गंदगी मुक्त बनाने की बात कही गयी। उदय चंद द्वारा सभी प्रतिभागी युवाओं को जनपद में कराए जा रहे सभी कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की गई।
ऐसे सुअवसर एव कुशल और अद्वितीय आयोजन पर विद्यालय परिवार के साथ स्पीयर हेड सदस्य, गंगा दूत अल्का देवी राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक अनूप यादव, प्रशिक्षार्थी लक्ष्मी, सलोनी, सौम्या सिंह अंकिता शिवा सर्वेश व अन्य सोंधी सज्जन गंगादूतों द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज करायी गयी।
बयूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट