माई पावर फाउंडेशन द्वारा नववर्ष के पहले दिन एक अनोखी पहल जिसकी जितनी भी सराहना की जाय कम है।
जहां एक ओर प्रधान कार्यालय द्वारा यह कार्यक्रम चल रहा, वही फतेहपुर में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा भी इस कार्यक्रम को अंजाम दिया जा रहा, गौरतलब है ।
माई पावर फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष, लकी श्रीवास्तव द्वारा गरीब ज़रूरत मंदो को गरम कपड़े कम्बल वितरण किये गए, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे दिसम्बर माह तो चला ही और यह कार्यक्रम अब रुकेगा नही।
और नव वर्ष के पहले दिन जब लोग परिवारों के साथ घूमने के प्रोग्राम बना रहे थे, वही संस्था द्वारा सभी को निर्देश दिए
गए कि ठंड में हर ज़रूरतमंद को कम्बल गरम कपड़े वितरण किये जाए, ताकि कोई गरीब व्यक्ति ठंड से ना ठिठुरे, इस मुहिम को तबरेज़ वारसी द्वारा भी फतेहपुर में चलाया गया, जब फतेहपुर में तबरेज़ वारसी से पूछा गया तो उन्होंने भी यही बताया कि, राष्ट्रीय अध्यक्ष लकी मैडम के निर्देशों का पालन किया जा रहा है।
और उनकी यह मुहिम प्रदेश के हर जिले में चल रही है, उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा इस तरह के अनेकों कार्यक्रम संस्था के द्वारा किये जाते रहते है।
और हमारी संस्था के जो भी पदाधिकारी है उनको इस तरह के कार्यक्रम करने में संतुष्टि मिलती है।
और कहा कि बहुत से लोग जब चुनाव आता है तो एसे कार्यक्रम लोगो को दिखाने के लिए करते है, जब कि हमारी संस्था का कोई भी सदस्य या खुद मैं भी किसी भी तरह का कोई चुनाव या किसी राजनीतिक गतिविधियों में नही है।
ना ही किसी तरह का कोई चुनाव लड़ना है, हमारी संस्था द्वारा चलाई जा रही मुहिम, कोई गरीब ठंड से नही ठिठुरेगा, इस कार्यक्रम को रुकना नही है।
यह पूरे ठंड भर चलेगा और इधर कोरोना का प्रकोप भी दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है, तो संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष लकी श्रीवास्तव द्वारा वैक्सीन कैम्प भी हर जिले में संस्था द्वारा लगाने का भी कार्यक्रम किया जायेगा, जिन लोगो ने डोज़ नही लगवाई या जिनको अब बूस्टर डोज़ लगनी है, उनके लिए अब जगह जगह संस्था द्वारा यह कैम्प का भी आयोजन किया जायेगा।
और सभी पदाधिकारियों को यह निर्देश दे दिए गए है कि वो हर ज़िले में इस तरह के कैम्प लगवाए, और ज़रूरत मंदो तक या जो घर से नही जा पा रहे उन तक वैक्सीन का डोज़ लगवाया जा सके।
शक्ति श्रीवास्तव की रिपोर्ट