एंबुलेंस में ही कराना पड़ा प्रसव।
अमित श्रीवास्तव।
शिवगढ़ रायबरेली। प्रसव हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवगढ़ के लिए जा रही
एक महिला को रास्ते में ही एंबुलेंस रोक कर प्रसव कराना पड़ा, प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रसूता गीता पत्नी गेंदे लाल निवासी पूरे दरियांव जब, प्रसव हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवगढ़ जा रही थी
तभी रास्ते में प्रसव पीड़ा अत्यन्त बढ़ जाने के कारण एंबुलेंस पायलट को गाड़ी रोक कर प्रसव कराना पड़ा।
एंबुलेंस पायलट कृष्ण कुमार व ई एम टी अनवर अली ने प्रसूता के परिजनों की मदद से सकुशल प्रसव सम्पन्न कराया और सी एच शिवगढ़ ले जाकर भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने आवश्यक उपचार देने के बाद प्रसूता को घर भेज दिया,
जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं।
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट