जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 2415 लाभार्थियों को मिली प्रथम किस्त
रायबरेली : 18 जनवरी 2026,
मा० मुख्यमंत्री उ०प्र० योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत 02 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 01-01 लाख रुपये की पहली किस्त (कुल दो हजार करोड़ रुपए) की धनराशि हस्तांतरित की गई है। यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर डी बी टी के माध्यम से सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके बैंक खातों में भेजी गई है। जिसमें जनपद के सी०एस०एम०सी०- 01 से 04 तक स्वीकृत 2415 लाभार्थियों के खातों में प्रथम किस्त की धनराशि सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रेषित की गई। योजना अंतर्गत विशेष रूप से स्पेशल फोकस ग्रुप यथा- विधवाओं, अविवाहित/परित्यकता, दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिकों, अनुसूचित जाति/जनजाति, सफाई कर्मी, पी०एम० स्वनिधि योजना, पी०एम० विश्वकर्मा योजना, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं समाज के अन्य कमजोर व वंचित वर्गों को सम्मिलित करते हुए प्राथमिकता दी गई है।
इसी क्रम में जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन रायबरेली विकास प्राधिकरण के सामुदायिक केंद्र, रतापुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक सलोन अशोक कुमार, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, मुख्य विकास अधिकारी अंजूलता, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ सहित बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें 27 लाभार्थियों को आवास स्वीकृत प्रमाणपत्र भी वितरण किया गया, जिसमें नगर पालिका क्षेत्र की लाभार्थी मीना देवी, सीमा, विनीत सोनी, उर्मिला, प्रियंका यादव, फिरोज, कमरजहां, शहजादे, ममता, निशा देवी, प्रभा त्रिवेदी, शांति देवी रविदास, पूजा, बबली, मंजू, संजू देवी, पार्वती, फूलमती, शबनूर, गुलनाज, सुनीता, माया एवं नगर पंचायत सलोन की लाभार्थी शांति देवी, शांति, अनीता, अर्चना, एवं मीना शामिल है।
कार्यक्रम में लखनऊ से आयोजित मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया एवं उनके तथा मा० केंद्रीय मंत्री आवास एवं शहर विकास मनोहर लाल खट्टर जी का उद्बोधन भी सुना गया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





