एसडीएम सालिगराम के आदेश पर जारी है घायल गाय का इलाज पुनः पहुंचे पशु चिकित्सक
सूची पशु चिकित्सालय की टीम पहुंचकर लगातार कर रही उपचार
सलोन/ रायबरेली।
यूं तो इन दोनों सड़कों से लेकर खेतों तक में कई आवारा मवेशी दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं किंतु तहसील एक हाकिम के निर्देश पर विकलांगता की स्थिति से गुजर रही मवेशी का उपचार पशु चिकित्सालय की टीम लगातार कर मानवता की एक मिसाल कायम कर रही है
जिससे एसडीएम के साथ-साथ पशु चिकित्सालय के टीम की भी लोग सराहना कर रहे हैं बताते चलें कि सलोन तहसील क्षेत्र के मटका गांव में आज से लगभग 10 दिनों पूर्व एक गाय को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया था जिससे गाय के पैर की हड्डी बाहर निकल आयी थी
घाव में पड़े कीड़े से गर्भवती गाय को तड़पता देख गांव के ही कुछ ग्रामीणों ने गाय के इलाज के लिए तेजतर्रार एसडीएम सालिगराम से शिकायती पत्र दे गुहार लगाई थी एसडीएम के निर्देश पर पशु चिकित्सालय सूची की टीम बराबर घायल गाय का इलाज कर रही है
पैरावेट आशीष यादव व महेश कुमार ने बताया की क्षेत्र के मवेशियों के इलाज में जरा भी लापरवाही नहीं बरती जाती निर्देशानुसार गाय का इलाज जारी है
जब तक गाय पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं हो जायेगी तब तक गाय का इलाज जारी रहेगा हो कुछ भी पर एसडीएम सालिगराम के निर्देश पर जिस तरह से एक घायल गाय को जीवनदान मिला है वह क्षेत्र में किसी मिशाल से कम नहीं है।
बयूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट