डम्मफर के रौंदने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम।
शिवगढ़ रायबरेली। थाना क्षेत्र के ग्राम बदावर निवासी राजकुमार पुत्र बेचूलाल की बुधवार की शाम एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बदावर निवासी राजकुमार पुत्र बेचू लाल उम्र लगभग 22 वर्ष और आशीष कुमार पुत्र छेद्दू उम्र लगभग 24 वर्ष, हैदरगढ़ से रायबरेली राजमार्ग पर बुधवार की शाम लगभग छः बजे अपने गांव बदावर के लिए बाइक से आ रहे थे तभी पीछे से आ रहे किसी डम्मफर ने बगल से टक्कर मार दी।
जिससे बाइक सवार राजकुमार सीधे ट्रक के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, वहीं आशीष जो कि पीछे बैठा था वह सड़क के किनारे कच्चे में जा गिरा, जिससे आशीष को मामूली चोटें आई।
सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली हैदरगढ़ पुलिस ने, ट्रक को कब्जे में लिया और शव को पी एम के लिए भेज दिया है।
वहीं इस सम्बन्ध में हैदरगढ़ कोतवाली प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने फोन पर किसी प्रकार की तहरीर मिलने से इंकार किया है
और कहा कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पी एम हेतु भेज दिया गया है।
बयूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





