गंगा को निर्मल एवं अविरल बनाने हेतु स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम आयोजित
डलमऊ राय बरेली
नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत नेहरू युवा केंद्र के रहस्तरीय युवा स्वयं सेवक रोशनी अग्रहरी व अमित मौर्य के नेतृत्व में डलमऊ गंगा घाट बड़ा मठ आचार्य दिव्यानन्द गिरि महराज की उपस्थिति मे स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन कर साफ सफाई किया गया।
आयोजन मे उपस्थित मठ के अध्ययनरत शिष्यों ने कार्यक्रम को गति देने और मठ के ससपास परिसर को स्वच्छ रखने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया
गया साथ ही गंगा किनारे आए श्रद्धालुओं व स्नानार्थियों को गंगा में प्लास्टिक, राख, कचरे, पोलिथीन इत्यादि से मुक्त करने हेतु जागरूक किया गया।
उपस्थित मठाधीश स्वामी दिव्यानंद व महंत श्री कृष्ण बिहारी ने बताया गया की स्वच्छता के दृष्टिगत अपशिष्ट प्रबंधन हेतु अनुपयोगी कागज के को उपयोगी बनाने के लिए एक कलम बनाया गया है
जो पूर्णतः प्लास्टिक मुक्त एवं लोगों के लिए मुफ्त में वितरित किया जा रहा है और यह भी बताया गया की कलम की स्याही खत्म होने पर इसे जमीन में डालने से तुलसी का पौधे उगेंगे जो हमारे वातवरण के लिए अधिक उपयोगी होगा।
ऐसे जन उपयोगी एवं समाज को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने हेतु कार्यक्रम के आयोजन के दौरान रूद्र तिवारी, विवेक दीक्षित, वैभव तिवारी, मयंक मिश्रा, आयुष मिश्रा, शिवा त्रिपाठी व अन्य गांव के सदस्य भी मौजूद रहे।
बयूरो चीफ पवन श्रीवास्तव