Breaking News
IMG_20220713_105726
IMG_20220713_110408
IMG_20220713_110226
IMG_20220713_124754
20220824_233757
IMG_20220916_085719
previous arrow
next arrow
Home / उत्तर प्रदेश / समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान

समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान


समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान

शिवगढ़। समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सपा कार्यकर्ताओं को शिवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया l

ब्लॉक अध्यक्ष भानु प्रकाश पटेल द्वारा सपा कार्यकर्ता संत प्रसाद , रामगुलाम पासी, रामनरेश यादव, सर्वजीत वर्मा,अमर सिंह उर्फ बबलू, अरविंद यादव, पवन कुमार मौर्य, रमेश कुमार, राजकुमार लोधी, पूर्व प्रधान खजुरों संतोष कुमार वर्मा, मनीराम आदि ने सदस्यता अभियान में पूरी तन्मयता से सैकड़ों लोगों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाकर पार्टी के प्रति अपने कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों का निर्वाहन करने के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया 

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी में रीढ की हड्डी होते हैं जिसके बिना पार्टी का कोई महत्व नहीं है l

कहा कि 2024 के चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल करने के लिए सभी कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं और डोर टू डोर जाकर लोगों को सपा शासनकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करें

क्योंकि भाजपा शासन काल में जनता त्रस्त हो चुकी है, भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा फर्क है। जनता अब भली-भांति समझ चुकी है

कि भाजपा गरीब एवं मध्यम वर्गीय जनता का खून चूसकर उद्योगपतियों की झोली भरने का काम कर रही है l
उन्होंने कहा कि अगर अच्छी और साफ-सुथरी सरकार बनाना है तो भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकना होगा। पटेल ने कहा कि भाजपा शासनकाल में किसान की सबसे ज्यादा दुर्दशा हुई है l

किसान दिनभर खेतों में खून पसीना बहाता है और रात में रतजगा करके फसलों की रखवाली करता है। दिन-रात खेतों की रखवाली करने के बावजूद,छुट्टा मवेशियों से फसल बचाना मुश्किल हो रहा है।

भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा किसानों की आय दोगुनी करने का ढिंढोरा पीटती है ,सरकार बताए कि किसानों की आय दूनी कैसे होगी जब छुट्टा मवेशियों से फसल ही नहीं बचेगी तो किसानों की आय दूनी कैसे होगी l

बयूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट

About Lucky Srivastava

Lucky Srivastava

Check Also

प्रयागराज बन रहा शिक्षा और संस्कृति का केंद्र” — महापौर केशवानी

🔊 पोस्ट को सुनें प्रयागराज बन रहा शिक्षा और संस्कृति का केंद्र” — महापौर केशवानी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.