गणेश महोत्सव की तैयारी शुरू
नसीराबाद, रायबरेली
गणेश महोत्सव को लेकर नगर पंचायत नसीराबाद के मोहल्ला डेला पर तैयारियाँ जोरों पर हैं।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

गणेश महोत्सव का आयोजन करने वाले कमेटी के आनंद आर्या, मोहित अग्रहरी, दीपक मौर्या, पिन्टू चौरसिया, कौशल किशोर ने अवगत कराया कि 31 अगस्त 2022 को मूर्ति की स्थापना होगी।
तथा 9 सितम्बर 2022 को गोकना घाट थाना ऊंचाहार में विसर्जन होगा।

प्रतिदिन प्रातः 8 बजे एवम रात्रि 8 बजे से आरती होगी।तत्पश्चात प्रसाद का वितरण होगा।
विकास खंड छतोह में केवल नसीराबाद में ही गणेश महोत्सव मनाया जाता है।
आयोजकों ने नगर वासियों से अपील की है कि वह गणेश महोत्सव में समय से पधारें।
उमा शंकर चौरासिया की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





