महराजगंज रायबरेली।
डीएम माला श्रीवास्तव ग्राम सभा में कराए जा रहे विकास कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण, खामियां मिलने पर अधिकारियों को लगाई फटकार
विकासखंड अमावां के पहरेमऊ व बघेल ग्रामसभा में कराए जा रहे विकास कार्यों को देखने के लिए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने स्थलीय निरीक्षक किया जिसमें कराए जा रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता खराब मिलने पर संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई । ग्रामसभा पहरेमऊ में अमृत सरोवर व बघेल में मनरेगा पार्क के निरीक्षक के दौरान कमी मिलने पर डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए फटकार लगाई। पहरेमऊ निर्माणाधीन अमृत सरोवर व बघेल मनरेगा पार्क दोनों की डीएम के निरीक्षण के दौरान खुल गई भ्रष्टाचार की पोल। अमृत सरोवर और मनरेगा पार्क बदहाल मिले अपने हाथों से घटिया मसाले से जुड़ी ईंटे डीएम ने उखाड़ दी। कार्य गुणवत्तापूर्ण न पाए जाने पर संबंधित को कठोर चेतावनी दी गई। पहरेमऊ स्थलीय निरीक्षक के दौरान विकास कार्यों में हो रही धांधली और मानकों की अनदेखी की आखिर डीएम के सामने पोल खुल गई। अमृत सरोवर के तहत तालाब के अंदर आधी अधूरी खुदाई के लिए डीएम द्वारा निर्देशित किया गया कि खुदाई का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करा लिया जाए।
जुड़ाई की गई ईंटों तथा मसाला गुणवत्तापूर्ण न मिलने पर संबंधित को फटकार लगाई गई। स्थलीय निरीक्षक के दौरान सीडीओ प्रभाष कुमार, एसडीएम महराजगंज सालिक राम, बीडीओ अमावां सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
बयूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





