जनपद के आठ ब्लॉक में शुरू हुआ आईडीए अभियान
सीएमओ ने दवा खाकर किया शुभारम्भ
28 अगस्त तक चलेगा अभियान
जिला मलेरिया अधिकारी ने भी किया दवा का सेवन
रायबरेली, 10 अगस्त 2025
राष्ट्रीय फ़ाइलेरिया उम्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद के आठ ब्लाक में सर्वजन दवा सेवन अभियान शुरू हुआ। अभियान का शुभारम्भ रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन चंद्रा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी) बेला भेला(राही) पर फ़ाइलेरियारोधी दवा का सेवन कर किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जनपद को फ़ाइलेरिया मुक्त करने के लिए जरूरी है कि सभी योग्य लाभार्थी फ़ाइलेरियारोधी दवा का सेवन करें | उन्होंने भी फ़ाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया है और वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी रमेश चन्द्र यादव ने कहा कि यह अभियान जनपद के आठ ब्लाक – राही, खीरों, बछरावां, सलोन, जतुआटप्पा, हरचंदपुर, महाराजगंज और डीह में 28 अगस्त तक चलेगा। इन आठ ब्लाक में माइक्रोफ़ाइलेरिया रेट एक से अधिक है। इन क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ता जब भी घर पर दवा खिलाने आयें तो दवा का सेवन जरूर करें क्योंकि फ़ाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी है जो कि ठीक नही होती है और इसके लक्षण पांच से 15 साल बाद दिखायी देते हैं। आईडीए अभियान साल में एक बार चलाया जाता है। लगातार तीन साल तक साल में एक बार दवा खाने से फ़ाइलेरिया से बचाव संभव है। एक साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर बीमारी से पीड़ित को छोडकर सभी को फ़ाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करना है।
याद रखें कि फ़ाइलेरिया से बचाव की दवा आशा कार्यकर्ता के सामने ही खानी है और खाली पेट नहीं खानी है। दवा खाने के बाद जी मिचलाना, सिर दर्द, चक्कर आना जैसी समस्यायें होती हैं घबराने की जरूरत नहीं है। यह ख़ुशी की बात है कि शरीर में माइक्रोफ़ाइलेरिया थे और इनके मरने के परिणामस्वरूप यह लक्षण दिखाई दिए। इस अवसर पर सभी ने फ़ाइलेरिया उन्मूलन की शपथ ली।
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम की मॉनिटरिंग पाथ और विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा मोबिलाइजेशन सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च(सीफॉर) व प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशनल (पीसीआई) द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा समुदाय में स्तर पर सीएचओ- पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफार्म (पीएसपी) के नेतृत्व में जन जागरूकता फैला रहें हैं। जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों, ग्राम प्रधानों, कोटेदारों जैसे स्थानीय हितधारक भी जुड़े हुए हैं।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डी.एस.अस्थाना, सीएचसी अधीक्षक डॉ. राकेश यादव, वरिष्ठ प्रयोग शाला प्राविधिज्ञ राजेश कुमार मिश्रा मलेरिया निरीक्षक आतिफ खान, सहयोगी संस्था प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशनल (पीसीआई) और सीएचसी कर्मी मौजूद रहे।
इसी क्रम में जनपद के अन्य सात ब्लाक में भी दवा सेवन का कार्यक्र आयोजित हुआ। बछरावां में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार, खीरों एवं जतुआटप्पा में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार, हरचंदपुर और महाराजगंज में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शरद कुशवाहा, सलोन में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार, डीह में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.एस.कोठार द्वारा स्थानीय जन प्रतिनिधियों के माध्यम से सीएचसी पर स्थापित बूथों पर कार्यक्रम का शुभारम्भ कराया गया।
पीएसपी सदस्यों ने भी लिया अभियान में हिस्सा –
ग्राम प्रधान बड़िया फुलवरिया, कृष्ण मोहन तिवारी ने स्वयं फ़ाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कर अभियान का सुभारम्भ किया और एनी ग्रामीणों को भी फ़ाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया।
इसी क्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लोधवारी, पी एस पी सदस्य तेज बहादुर ने अपने आवास पर लगभग 32 लोगों के साथ फीता काटकर फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा फ़ाइलेरियारोधी दवा का सेवन किया और संदेश दिया गया की फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन सभी लोग जरूर से जरूर करें।
इस कार्यक्रम में आशा कौशल्या देवी दवा प्रदाता, देशराज फाइलेरिया रोगी वेद प्रकाश, रोहित फूलमती सहित ग्रामीण लोग उपस्थित रहे और सभी ने फाइलेरिया बचाओ की दवा का सेवन किया।