बदर अपराधी के विरुद्ध कार्यवाही
नसीराबाद,रायबरेली
श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट महोदया रायबरेली के आदेश के अनुपाजिलालन में आज दिनांक 08 अगस्त 2022 को थाना नसीराबाद पुलिस टीम द्वारा क्षेत्राधिकारी सलोन के नेतृत्व में अभियुक्त *विनोद कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी मजरे बेढौना थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली* की मां गिदाऊ को जिला बदर आदेश की प्रति तामील करा कर मुनादी कराई गई
तथा श्रीमान जिलामजिस्ट्रेट महोदया के आदेश के क्रम मे उपरोक्त अभियुक्त को 06 माह के लिये जिलाबदर किया गया ।
संवाददाता पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





