क्षेत्र पंचायत उपचुनाव को देखते हुए उप जिलाधिकारी सलोन सीओ सलोन व कोतवाली प्रभारी ने पीस कमेटी की बैठक
ग्रामसभा मटका मैं क्षेत्र पंचायत के उपचुनाव को देखते हुए एसडीएम आसाराम वर्मा सी ओ अमित सिंह कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी ने पीस कमेटी की बैठक की जिसमें खुले शब्दों में कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर चुनाव को प्रभावित करेगा तो उसके खिलाफ गंभीर धारा मैं मुकदमा दर्जी किया जाएगा चुनाव को प्रभावित करने वाले लोगों को रेड कार्ड शामिल किए गए और स्कूल और बूथोंका निरीक्षण किया गया

संवाददाता बृजेश तिवारी की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





