रायबरेली
डीह थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गाँव मे दरवाजे सो रही महिला के घर मे अज्ञात चोरों ने घुसकर नगदी समेत कई लाख रुपये कीमत के आभूषण चुरा ले गए सुबह जब महिला जगकर घर के अंदर गयी तो जानकारी हुई।
और सूचना डायल 112 व थाना पुलिस को दिया मौके पर पहुंची और पीड़ित महिला की तहरीर पर मामला दर्जकर जांच में जुट गई है।जानकारी के अनुसार पूरे नरायन मजरे टेकारीदान्दू गाँव निवासी कविता पांडेय पत्नी ओंकारनाथ पांडेय ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया कि उसके पति बाहर गए हुए है।
और दो जेठ अपने परिवार के साथ बाहर शहर में रहते है मंगलवार को वह शाम को खाना खाकर घर के अंदर कमरों में ताला लगाकर घर के बाहर बरामदे में सोगयीं थी सुबह जब आंख खुली और घर के अंदर गयी तो देखा कि घर के चार कमरों का ताला टूटा पड़ा है।
और पीछे की तरफ निकलने वाले दरवाजे की कड़ी टूटी है और दरवाजा खुला पड़ा है तो कमरे के अंदर गयी तो उसके होश उड़गये कमरों में रखे लोहे के पांच बक्से गायब है और आलमारी भी खुली पड़ी है।
उसमें रखे कपड़े नीचे पड़े है तो उसने चोरी होने की खबर मोहल्ले वालों व डायल 112 पुलिस को दिया और अपने नजदीकी रिश्तेदार को बताया ।कुछ देर बाद गाँव वालों ने बताया कि गाँव के बाहर प्रदीप पांडेय के खेत मे पांच बक्से खुले पड़े है और कपड़े भी वहाँ पड़े है।
जिसमे रखे 38000 रुपये बच्चों के फीस व अन्य काम के लिए रखे थे व कई लाख रुपये कीमत के सोने और चांदी के आभूषण जिसमे प्रार्थनी व उनके जेठानी के रखे थे उसे अज्ञात चोरों ने चोरी करके उठा ले गए जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर मौके पर पहुँचकर चोरी की घटना की बारीकी से जांच पड़ताल में जुट गई है ।
थानाध्यक्ष पंकज सोनकर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है जांच पड़ताल की जा रही है।
संवाददाता बृजेश तिवारी की रिपोर्ट