लखनऊ के आईसीएसई बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने मनवाया अपना लोहा
लखनऊ के ब्रेन्स कान्वेंट स्कूल की छात्रा मयूरी श्रीवास्तव ने आईसीएसई 10वीं फाइनल मार्क्स में 93% अंक लाकर जहां अपने माता पिता का मान सम्मान बढ़ाया आपको बताते चले जब मेरी मयूरी श्रीवास्तव से बात हुई तो उस बच्ची ने बताया जहां एक ओर हमारी परीक्षा थी वही मेरी दादी के घर में गिर जाने से घर मे बहुत बड़ी समस्या आगई।
अब दोनों एक साथ समस्याओं का समाधान करती रही कभी दादी आवाज़ देती तो दौड़ी चली जाती उनकी सेवा करती और फिर परीक्षा का खयाल आते ही पढ़ाई में जुट जाती थी दादी की हड्डी टूटी ऑपरेशन हुआ और दादी बिस्तर पर वही पढ़ाई का भी ध्यान देना था और मयूरी श्रीवास्तव ने बताया कि मेरे अंक यह कम है।
समस्याओं ने मुझे घेर रखा था नही तो मेरी परीक्षा का परिणाम कुछ और होता मैं टॉप ज़रूर करती ईश्वर से प्रार्थना है मैने एक परीक्षा तो पास कर ली अब दूसरी हमारी दादी है जिनकी सेवा मेरा कर्तव्य है और उसमे भी मैं टॉप करूँगी ब्रेन्स कान्वेंट स्कूल की छात्रा मयूरी श्रीवास्तव ने आईसीएसई 10वीं फाइनल मार्क्स में 93% अंक लाकर जहां अपने माता पिता का मान सम्मान बढ़ाया।
सुधा गुप्ता की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





